बीजेपी सांसद ने कहा – बदरी केदार मंदिर समिति में कोई संकट नहीं | Uttarakhand News | Trivendra Rawat

Spread the love

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को हटाए जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितो ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। Badrinath Kedarnath Temple Committee उनका कहना है कि कपाट बंद होने से पहले बीकेटीसी के अध्यक्ष को हटाया जाए। इस मामले में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा है कि बीकेटीसी में सब कुछ सामान्य है। अगर कहीं कोई मामला आएगा तो उसे सरकार समझेगी और उस पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि उन्हें ही राज्य करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि सबको हटा दिया जाए। सांसद नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद वीआईपी कल्चर को समाप्त किया गया और सभी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटाई गई हैं।