Urmila Sanawar के आरोपों के बाद सामने आए Ex Mla Suresh Rathor | Uttarakhand News | Haridwar

Spread the love

एक्टर उर्मिला सनावर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर खुले तौर पर मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। राठौर ने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उन्हीं लोगों में शामिल हैं और यह पूरा मामला श्री गुरु रविदास महापीठ को तोड़ने का एक बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है। सुरेश राठौर ने स्पष्ट किया कि उनकी एक ही पत्नी है—रविंद्र कौर, और उनके नाम पर किसी दूसरी शादी का दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा कि उर्मिला सनावर झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही हैं और कुछ लोग सोची-समझी साजिश के तहत इस विवाद को हवा दे रहे हैं। राठौर ने मीडिया से कहा कि वे सच्चाई सामने लाने में सहयोग करें ताकि जनता भ्रमित न हो।