परीक्षाएं सिर पर और अल्मोड़ा CEO ने ABVP सम्मेलन में भिजवा दिए छात्र छात्राएं, अब गिरी गाज

Spread the love

अल्मोड़ा: उत्तराखंड कांग्रेस ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण का एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई में जिला सम्मेलन के दौरान कक्षा 9 से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करना है। इस पत्र को अल्मोड़ा जिले के 7 स्कूलों के प्रधानाचार्य को भेजा गया है। अब इस पत्र को सामने लाकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकारी सिस्टम को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पत्र को जारी करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इसको लेकर बाकायदा उत्तराखंड के शिक्षा सचिव को भी पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की बात कही है। गरिमा ने कहा इस तरह से राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रमों में छात्रों का शामिल होना, शिक्षा व्यवस्था को धूमिल कर रही है।

बता दें कि मामला 10 दिन पुराना है। 16 फरवरी को आयोजित अल्मोड़ा एबीवीपी जिला सम्मेलन कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को भी प्रतिभाग करवाया गया था, लेकिन उसके 1 दिन बाद ही संबंधित शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण को अल्मोड़ा से हटाकर देहरादून अटैच कर दिया गया। हालांकि, अब मौजूदा मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने 17 फरवरी को ही तमाम शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर यह आदेश दिए हैं कि किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में बच्चों को न भेजा जाए। पूर्व में जो घटना हुई है, उससे सबक लिया जाए। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को वहां से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा इस तरह का निर्णय नहीं सरकार की तरफ से है और नहीं शासन की तरफ से दिया गया है. ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को हटाया गया है।