Uk Board Exam 2023: कल से शुरू होंगी परीक्षाएं, ढाई लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं होंगे शामिल

Share

Uttarakhand Board Exams 2023: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल से शूरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार खास बात ये है कि इस बार सुबह की पाली में ही एग्जाम होंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों के एकत्र होने पर जिला प्रशासन इसके लिए उत्तरदायी होगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी।

उत्तराखंड बोर्ड में कुल 259,439 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। गुरुवार को पहला पेपर इंटरमीडिएट का हिंदी विषय का है जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए उड़न दस्ते तैनात करने का आदेश दे चुके हैं। धन सिंह रावत ने कहा था कि संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं। शिक्षा विभाग इस बार का परीक्षा परिणाम 25 मई से पहले घोषित करने का प्रयास कर रहा है।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1253 केंद्रों में 259430 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,27320 और इंटरमीडिएट के 1,32110 परीक्षार्थी शामिल हैं। 195 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही 14 परीक्षा केंद्रों को उत्तराखंड में अति संवेदनशील श्रेणी में चिन्हित किया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।