Haridwar Crime News: पुलिस की सख्ती के बावजूद एक बार फिर जेल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हरिद्वार के कनखल के रहने वाले एक कारोबारी से जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए न केवल पैसों की मांग की बल्कि, पैसे न देने पर सिडकुल स्थित एक बड़े भूखंड पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुख्यात सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी राठी के गुर्गे कारोबारी और उसके भाई को हथियार दिखाकर धमकी दे चुके हैं। जिसके चलते सिडकुल थाने में कुख्यात सुनील राठी और उसके पांच गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उनके भाई से सुनील राठी के नाम पर पचास लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। रविकांत मलिक ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है। इस मामले में रविकांत मलिक ने सुनील राठी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सिडकुल रमेश तंवर ने बताया कि रविकांत मलिक की तहरीर पर सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है।