ढोंगी लोगों के खिलाफ धामी सरकार का कालनेमी ऑपरेशन लगातार जारी है। वही अब कांग्रेस इस अभियान को लेकर चुटकी ले रही है। Operation Kalanemi कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि भाजपा तो खुद कालनेमि संस्कृति की उत्पत्ति है। आज भाजपा लोकतंत्र और संविधान का अपहरण करने का काम कर रही हैं ओर कालनेमी भी इन्हीं की उपज है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इस समय कालनेमी ओर पाखंडियों का गढ़ बन गया है । और ये सब भाजपा से जुड़े हुए लोग है।
वहीँ हरीश रावत के बयान पर भाजपा भी हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक खजान दास ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। उत्तराखंड में धामी सरकार फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी चला रही है। जिसमें अभी तक ढाई सौ से ज्यादा फर्जी बाबा पकड़े गए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि सनातन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ इस अभियान को और व्यापक किया जाएगा। लेकिन कांग्रेस इस अभियान को लेकर भी मज़ाक बना रही है।