Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के नाम पर इन वेबसाइटों पर हो रही फर्जी बुकिंग और ठगी, 43 वेबसाइटों की सूची जारी

Spread the love

Chardham Yatra Heli ticket: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गृह मंत्रालय के सहयोग से ऐसी 43 फर्जी वेबसाइट बंद करा दी हैं। इसमें तीन आरोपित गिरफ्तार किए जा गए और दो आरोपितों को नोटिस भेजे गए हैं। इसके अलावा, 12 से अधिक बैंक खाते व बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर बंद कराए गए हैं। एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा की हेली सेवा बुकिंग के लिए सिर्फ आइआरसीटी की वेबसाइट ही अधिकृत है। इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कराने के लिए हेलीसेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर देश और विदेश के तीर्थयात्रियों से ठगी की जा रही है। इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवा की आधिकारिक बुकिंग बीते आठ अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

आईआरसीटी की ओर से www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से हेली सेवा बुकिंग की जा रही है। हालांकि, जानकारी के अभाव में लोग गूगल पर सर्च कर विभिन्न फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग करने लगते हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड की स्पेशल ट्रास्क फोर्स ने अभियान चलाया। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी की और इस सीजन में अब तक कुल 43 फर्जी वेबसाइट को बंद कराया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने अपील की है कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाइल नंबर, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखंड के आफिस देहरादून से साझा करें। एसटीएफ की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर ऐसी किसी भी जानकारी से स्क्रीन शाट के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।

अब तक बंद कराई गई फर्जी वेबसाइट

  1. www.helicopterticketbooking.in
  2. radheheliservices.online
  3. kedarnathticketbooking.co.in
  4. heliyatrairtc.co.in
  5. kedarnathtravel.in
  6. instanthelibooking.in
  7. kedarnathticketbooking.in
  8. kedarnathheliticketbooking.in
  9. helicopterticketbooking.co.in
  10. indiavisittravels.in
  11. tourpackage.info
  12. heliticketbooking.online
  13. vaisnoheliservice.com
  14. helichardham.in
  15. irtcyatraheli.in
  16. katraheliservice.com
  17. helipadticket.in
  18. www.aonehelicopters.site
  19. vaishanotravel.com
  20. vaishnotourist.com
  21. kedarnathhelijounery.in
  22. wavetravels.in
  23. takeuptrip.com
  24. www.onlinehelicopterticketbooking.online
  25. kedarnath-dham.heliindia.in
  26. www.chardhamhelicoptertours.in
  27. maavaishnodevitourstravel.in
  28. kedarnathheliticket.in
  29. chardhamtravelticket.in
  30. onlinehelicopterticketbooking.com
  31. flytopeak.com
  32. flighter.online
  33. katrahillsservice.live
  34. kedarnathhelipadticket.in
  35. devbhumiyatra.in
  36. helicopterbooking.org
  37. tourchardham.in
  38. www.uttrakhandheliservicesbooking.online
  39. www.yatradham.com
  40. kedarnathdham.heliindia.in
  41. devbhumiyatra.in
  42. chardhambookings.in
  43. travelwithheli.site