फर्जी ने कॉल कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर मांगे पैसे, जांच में जुटी पुलिस

Share

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से सोशल मीडिया और फोन पर आवाज बदलकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। मामले में मंत्री के पीआरओ ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब 7894xxxx55 अनजान फोन नंबर से ऋषिकेश स्थित 14 बीघा निवासी संदीप परमार के पास फोन आता है। सामने वाला खुद को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का PSO जसराज बताता है और फिर प्रेमचंद अग्रवाल की फर्जी आवाज में संदीप परमार से पैसों की मांग करता है।

इतना ही नहीं, फर्जी PSO ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के रूप में 21,863 रुपये फीस जमा करने के नाम पर संदीप परमार के व्हाट्सएप नंबर पर लगातार मैसेज भेजकर उनको परेशान करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र नेगी ने इस धोखाधड़ी के संबंध में ऋषिकेश थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से लोग बच सकें।