उत्तराखंड: नकली CBI आधिकारी ने डॉक्टर के क्लिनिक और घर में मारी रेड, 2 घंटे तक खंगाला हाउस

Share

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के आवास विकास के रहने वाले होम्योपैथिक डॉ गौरांग मोहपात्रा हर रोज की तरह अपने घर में बनें क्लिनिक में बैठे हुए थें। इसी दौरान एक व्यक्ति लगभग दो बजें दोपहर में क्लिनिक में घुसा और उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। Raid On Doctor House In Kichha इस दौरान नकली सीबीआई अधिकारी बनकर आए शख्स ने घर और क्लिनिक में छानबीन की। जब शख्स को घर और क्लिनिक से नकदी नहीं मिली तो शख्स नकदी की व्यवस्था करने की बात कहकर गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस को दी गई सूचना में डॉ. गौरांग मोहपात्रा ने बताया कि वह किच्छा आवास विकास में अपने घर पर ही होम्योपैथी क्लिनिक का संचालित करता है। हर रोज की तरह वह बुधवार को भी क्लिनिक में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति दोपहर लगभग 2 बजे क्लिनिक में आया और उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाते तब तक उनका मोबाइल और उसके बाद उनकी पत्नी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। व्यक्ति ने तलाशी लेना शुरू कर दी जब मौके से कुछ बरामद नहीं हुआ, तो पैसे का इंतजाम रखने की बात कहकर चलें गया। लगभग दो घंटे तक डॉक्टर और उसकी पत्नी हाउस अरेस्ट करके रखा। घटना के बाद पीड़ित ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित में शिकायत दीं। वही सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर और उस समय की कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई है।