झूठी अफ़वाओ से सावधान, रुड़की रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ का फेक विडियो वायरल, हरिद्वार पुलिस ने बताया सच

Share

हरिद्वार: अग्निपथ योजना के विरोध में जगह-जगह मचे बवाल की खबरों के बीच अब सोशल मीडिया पर फेक विडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसी ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ उपद्रवी एक रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर रहे हैं, ये वीडियो रुड़की रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की छानबीन में ये विडियो नकली पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने इसको लेकर जांच तेज कर दी।

बताया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर एक विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस विडियो को रुड़की रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस विडियो में कुछ युवकों को रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करते दिखा जा रहा है। विडियो के वायरल होने के बाद हरकत मेे आईं पुलिस ने जब विडियो की छानबीन की तो पता चला कि उक्त विडियो फेक है और उसका रुड़की रेलवे स्टेशन से कोई सम्बन्ध नहीं। जिसके बाद अब पुलिस विडियो वायरल करने वाले का पता लगा रही है।

हरिद्वार पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लिखा यह स्क्रीनशॉट वायरल कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप रुड़की क्षेत्र में प्रदर्शन व रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई है, की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जो गलत है। रुड़की रेलवे-स्टेशन में इस प्रकार की कोई घटना नही घटी। फर्जी खबर फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध जल्द ही कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।