उत्तराखंड के रुद्रपुर हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है। तनख्वाह के रुपय चोरी करने से बेटे से पिता खफा था। इसलिए पिता ने ही गला दबाकर बेटे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। Teenager Murder Of Rudrapur आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। घर चलाने के लिए ओवरटाइम करने के बाद कमाए रुपये चोरी होने और इस वजह से आए दिन घर में होने वाले क्लेश ने देवदत्त को बेटे का ही हत्यारा बना दिया। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि मूलरूप से खकोमा, पोस्ट किशनी थाना बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी देवदत्त गंगवार पत्नी आरती देवी और दो पुत्रों 15 वर्षीय अंकित गंगवार और आठ साल के लक्ष्य गंगवार के साथ ट्रांजिट कैंप आजाद कालोनी में किराए में चार साल से रहता था। अंकित गंगवार गुरुकुल स्कूल ट्रांजिट कैंप में कक्षा छह का छात्र था।
बेटा अंकित दो साल से घर में चोरी कर रहा था। रुपये चोरी होने के बाद अक्सर घर में क्लेश होता था। एक बार अंकित ने घर के बक्से का ताला तोड़कर रुपये चुरा लिए थे। वह कई बार बेटे को समझा चुका था लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं कीं। इस बार अंकित ने दस हजार रुपये चुराए। इस पर मंगलवार को घर में झगड़ा हुआ था। इसी से परेशान होकर उसने अंकित को खत्म करने की योजना बनाई। उसके चेहरे पर अपने किए पर पछतावे का शिकन नहीं था। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने कहा कि अभियुक्त देवदत्त बार-बार बयान बदलता रहा था। उसे कमाई के रुपये चोरी होने का गुस्सा था और उसने बेटे की हत्या कर दी। जांच में पुष्टि हुई कि अंकित की हत्या स्कूल शर्ट से गला दबाकर की गई है। पूछताछ में पता चला कि अंकित ने 10 हजार रुपये चुराए थे जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।