हरिद्वार में बेखौफ बदमाश! कनखल में दिनदहाड़े तीन जगह हुई फायरिंग

Spread the love

हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार 15 सितंबर दोपहर को बाइक सवार तीन बदमाश ने पहले तो हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में फायरिंग की। इसके बाद तीनों ने फुटबॉल ग्राउंड के पास दुकान के बाहर फायरिंग की। Haridwar Firing Case बाइक सवार बदमाशों की ये वारदात इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो बाइक सवार दिखाई दिए। पीछे बैठा युवक पहले जगजीतपुर में नीचे उतरकर एक मोबाइल फोन की दुकान के पास फायरिंग करता है और दूसरा उसका साथी बाइक पर खड़ा रहता है। फायरिंग करते ही वह बाइक पर बैठता है और फिर दोनों भाग निकलते हैं। इसके बाद चलती बाइक पर फुटबॉल ग्राउंड के पास और फिर कनखल वाल्मीकि बस्ती में भी हवाई फायरिंग की गई। पुलिस ने आरोपियों को पहचानने का प्रयास शुरू कर दिया है।