Dehradun News: देहरादून जिले की त्यूणी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक घर में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया है कि मकान के भीतर फंसे चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन त्यूणी फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अब फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया है।
प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आग लगते ही तीन से चार धमाके की आवाज सुनी। जिसके बाद घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते आग और विकराल हो गई। इसके बाद वहां लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में हिमाचल के जुबल और उत्तरकाशी के मोरी से वाटर टेंकर मौके पर पहुंचे हैं। एक गाड़ी विकासनगर से भी भेजी गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।
इनकी हुई मौत
- सोनम(9)
- रिद्धि(10)
- मिष्टी(5)
- सेजल(ढाई वर्ष)