देहरादून के भानियावाला गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में लगी आग, मचा हड़कंप

Share

राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच भानियावाला हरिद्वार रोड स्थित गुरु राम राय स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। Bhaniawala School Fire आग ने कुछ ही मिनटों में स्कूल कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया। कार्यालय में रखा कंप्यूटर, दस्तावेज व अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने स्कूल बिल्डिंग से सुबह धुआं निकलता देखा। जिसके बाद आनन फानन में इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटनाएं बिजली की खराबी, ज्वलनशील पदार्थों के रिसाव, मानव-निर्मित भूल, और अत्यधिक गर्मी या शॉर्ट सर्किट के कारण होती हैं।