उत्तराखंड: दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला चालक; दर्दनाक मौत

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर देहरादून से आ रही है। Vikasnagar Dehradun Truck Accident देहरादून के विकास नगर में दो ट्रकों की भिडंत हो गई। जिसके बाद दोनों में आग लग गई और आग की चपेट में आने से एक वाहन चालक की मौत हो गई। सड़क पर दो वाहनों में भयानक आग लगने की दुर्घटना की सूचना पर पुलिस चौकी कुल्हाल से मौके पर फोर्स पहुंची। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। दुर्घटना के मौके पर पहुंची फोर्स ने वाहनों को चैक किया तो पाया कि एक वाहन चालक की वाहन में ही जल कर मौत हो गई है। इसके बाद शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। मृतक चालक की शिनाख्त नाम पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। डंफर में सीमेंट ब्रिक्स रखी हुई है ये देहरादून की तरफ आ रहा था और दूसरा डंफर खाली देहरादून की तरफ से बाहर जा रहा था। इन दोनों की आपस में टक्कर हुई है।