हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे के गोदाम के आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें दूसरे हॉस्पिटल रेफर करने की तैयारी चल रही है। मौके पर अफरा तफरी मची हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने पर काबू पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 11:30 बजे की घटना है। उस समय दुकान पर दो ग्राहक पटाखे खरीदने आए थे। गोदाम में मौजूद एक युवक ने ग्राहकों को पटाखों वाली चरखी चला कर दिखाइ। चरखी से निकली चिंगारी से गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में लगी आग से अरमान, अदनान और एक अन्य की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक अतुल का बेटा भी दुकान पर मौजूद था।