देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित सर्कल क्लब में शनिवार रात एक फ्लेम शो के दौरान एक हादसा हो गया, जिसने क्लब में मौजूद सैकड़ों लोगों को हिलाकर रख दिया। Circle Club Dehradun viral video घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बार टेंडर शराब में आग लगाकर स्टंट कर रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बार टेंडर शराब में आग लगाकर एक स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे क्लब में मौजूद लोग बड़े मजे से देख रहे होते है, लेकिन स्टंट के दौरान अचानक चिंगारी बहुत बुरी तरह भड़क गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिंगारी उनके चेहरे और ऊपरी शरीर के हिस्से बुरी तरह जल गए. इस दौरान क्लब में मौजूद लोग चीखने लगे, लेकिन किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो ये क्लब में मौजूद सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।