उत्तराखंड: पहले गंगा में भाभी ने लगाई छलांग, दो दिन बाद देवर ने भी लगाई छलांग

Spread the love

ऋषिकेश के 72 सीढ़ी घाट के समीप एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ युवक के रेस्क्यू के लिए सर्च अभियान चला रही है। Young Man Jumped In Ganga दो दिन पूर्व इसी स्थान से युवक की भाभी ने भी गंगा में छलांग लगाई थी। बहरहाल पुलिस गंगा नदी में देवर-भाभी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में आज शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और टहलने लगा। उसके कुछ देर बाद उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला। जिससे युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग (ऋषिकेश) के रूप में हुई। बता दें कि 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में महिला की पहचान सोनी उम्र 36 साल निवासी आमबाग के रूप में हुई थी। आज जिस युवक ने 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा नदी में छलांग लगाई है, वो सोनी का देवर है।