Snowfall in Kedarnath Dham: उत्तराखंड में शीतकाल का पहला हिमपात दर्ज किया गया है। शीतकाल की पहली बर्फबारी बद्रीनाथ केदारनाथ की चोटियों पर हुई है। हालांकि, हल्के बर्फ के फाहे धाम में भी गिरे। ऐसे में बर्फबारी और बारिश से धाम में अब ठंडक बढ़ गई है। हल्की बारिश और बदलते मौसम के बीच भी केदारनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। केदारनाथ में 15.70 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जो कि एक नया रिकॉर्ड बन गया है। इसके साथ ही धाम में यात्री संख्या ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बारिश और बर्फबारी के बाद केदारनाथ बद्रीनाथ में ठंड में इजाफा हो गया है, लेकिन श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की संभावना जताते हुए ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। 14 अक्टूबर तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से तापमान में गिरावट आने की संभावना है, इसी के साथ ठंड प्रदेश में दस्तक दे देगी। उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।