गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में हुई सर्दी सीजन की पहली बर्फबारी, निचले इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Share

Uttarakhand Weather Update: एक तरफ जहां मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का कहर जारी है। वहीं आज उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम में सर्दी की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। पिछले दिनों उत्तराखंड के कई इलाको में बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक व तापमान में भी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कल शाम होते ही गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी देखने को मिली। इससे उत्तराखंड के निचले इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के कारण दिन में भी ठंड ने बेहाल किया। देहरादून के डोईवाला व अन्य मैदानी क्षेत्रों में सुबह 11 बजे के बाद धूप के दर्शन हुए। सबसे कम न्यूनतम तापमान मुक्तेश्वर का -0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, कुमाऊं में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ मुनस्यारी के जोहार घाटी व रालम क्षेत्र में बादल छाए रहने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सैलानी साल की पहली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम में हुए बदलाव से लोग काफी खुश दिखे।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। इससे कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। आज बुधवार को हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में बहुत धना कोहरा छाने की संभावना है। इससे कोल्ड-डे कंडीशन बन रही है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शीत लहर के चलते स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।