खुलकर सामने आया उत्तराखंड BJP में आंतरिक विवाद, पहले तीरथ अब त्रिवेंद्र ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी के बड़े नेता इंटरनल विवाद में फंसे दिखाई दे रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि आपने हाल ही में उत्तराखंड में मनी लॉन्ड्रिंग का एक बड़ा मामला सुना होगा जिसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार के. एस. पंवार का नाम सामने आया था। कांग्रेस ने भी इस मामले के उठते ही बीजेपी को आड़े हाथ ले लिया लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। मनी लॉन्ड्रिंग मामले से बीजेपी में अंदरूनी विवाद दिखाई दे रहा है।

हालांकि दोनों द्वारा खुलकर सीएम धामी की खिलाफत तो नहीं की जा रही है लेकिन इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मामले पर घेरा डाला जा रहा है। प्रदेश के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कमीशन खोरी के मामले को उठाकर राजनीति को गर्म कर दिया वही अब प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियो पर बड़ा निशाना साधा है। त्रिवेंद्र ने देहरादून स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्यों पर सवाल उठाए है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कहा की उत्तराखंड को ज़ब स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया था तो इसका नंबर 99 था लेकिन केवल 3 साल में ही इसका नंबर 9 पर आ गया इतना अच्छा काम हुआ। कहा कि सिस्टम में भ्रष्टाचार बढ़ गया है और ये उत्तराखंड के लिए घातक है। हालांकि त्रिवेंद्र रावत ने लच्छेदार बात करते हुए ये भी कहा कि सीएम धामी विकास के चौके-छक्के लगा रहे हैं, हालांकि विकास की इस तारीफ पर त्रिवेंद्र रावत मुस्कुराते नजर आये।