79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में ध्वजारोहण, अमर सपूतों को किया नमन

Share

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास एवं उत्तराखण्ड सदन में ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। उत्तराखण्ड निवास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश गढ़िया ने ध्वजारोहण किया। Independence Day इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मां भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर सपूतों को नमन किया। उत्तराखण्ड सदन में आयोजित समारोह में स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्वजारोहण कार्यक्रमों के उपरांत उत्तराखण्ड निवास में विधायक सुरेश गढ़िया तथा उत्तराखण्ड सदन में स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों एवं बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।मइस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो० गोविन्द सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त रमेश सिंह रावत, दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मीडिया समन्वयक मदन मोहन सत्ती, विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा, वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी गीता काला सहित दिल्ली में कार्यरत उत्तराखण्ड राज्य के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।