National Games: उत्तराखण्ड में होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, भारतीय ओलंपिक संघ ने सौंपा ध्वज

Share

उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। Flag of 38th National Games handed over to Uttarakhand 38वें नेशनल गेम्स का फ्लैग उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य के साथ-साथ खेल विभाग की पूरी टीम को सौंप दिया गया है। गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स का समापन हो चुका है। इस मौके पर खेल विभाग के सचिव अमित सिन्हा, निदेशक और अपर सचिव जितेंद्र सोनकर मोजूद रहे। खुद खेल मंत्री रेखा आर्य ने गोवा से ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मौजूदगी में राष्ट्रीय खेलों के फ्लैग और 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी प्राप्त की। कुल मिलाकर उत्तराखंड में अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स को लेकर बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

मंत्री ने कहा, बेहद खुशी की बात है, जब हम अपना राज्य स्थापना दिवस मना रहे है, उसी दिन हमें यह सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला है। खेल मंत्री ने कहा, देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। गोवा भ्रमण के दौरान उन्होंने यहां की अवस्थापना विकास संबंधी सुविधाओं को देखा है। कहा, हमारा प्रयास है कि हम देवभूमि को खेल भूमि बनाएं। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। जिनके माध्यम से हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले खेल मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।