Flood of devotion towards Shiva on the first Monday, grand confluence of faith at Kankhal Daksh temple

Share

सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं और यहीं से सृष्टि का संचालन करते हैं। Kankhal Daksh temple इसी मान्यता के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु तड़के से ही मंदिर की परिक्रमा कर जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,पुलिस, पुलिसकर्मी, और सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ CCTV से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर प्रशासन के स्वयंसेवक भी मैदान में उतरे हुए हैं। सावन का पहला सोमवार श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के माहौल में शिव आराधना को समर्पित हो गया है।