उत्तराखंड में कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें अपडेट

रेलवे प्रशासन ने उत्तराखंड से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को लंबी अवधि के लिए निरस्त किया है। वहीं, ठंड के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है।

Share

उत्तराखंड में सर्दियों की शुरुआत के साथ कोहरे का असर बढ़ गया है। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। बड़ी संख्या में ट्रेन मंजिल पर देरी से पहुंच रही हैं। Uttarakhand Train Cancelled To Fog ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। आगामी दिनों में घने कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने उत्तराखंड से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को लंबी अवधि के लिए निरस्त किया है। रेलवे प्रशासन ने अपने जारी आदेश में कहा है कि काठगोदाम से कानपुर जाने वाली कानपुर काठगोदाम वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 12 फेरों के लिए 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी। देहरादून से दिल्ली, हावड़ा, सूबेदारगंज, लखनऊ, आनंदविहार, टनकपुर, ओखा, नई दिल्ली, काठगोदाम और कोटा समेत अन्य रूटों पर संचालित होने वाली करीब 16 ट्रेनों के लोको पायलटों को एफएसडी (फॉग सेफ डिवाइस) दे दी गई है।

रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक, सामान्य दिनों में ट्रेनों की औसत गति 110 किमी प्रति घंटा रहती है। वहीं, ठंड के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है। इसके लिए ट्रेनों के लोको पायलट को एफएसडी प्रदान की गई है। इससे उन्हें जीपीएस के माध्यम से आगे आने वाले सभी सिग्नलों की समय पर जानकारी मिलती रहेगी। रेलवे अफसरों की ओर से ठंड शुरू होते ही लोको पायलटों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें उनको गाड़ी चलाते समय आगे आने वाले सिग्नलों का विशेष ध्यान रखना होगा। रेलवे की ओर से यह निर्णय ठंड के मौसम में होने वाली रेल दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।