उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों पर सुबह होते ही सूरज की धूप पहुंच रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान कर रहा है। Uttarakhand Weather Today Update घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शुष्क मौसम के बीच मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के आसार हैं। खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को दून में सुबह हल्की धुंध व कोहरा छाने के बाद बाद दिन में चटख धूप खिली रही। जिससे दिन में गर्माहट बनी रही।
इसके अलावा रात के पारे में भी कुछ वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, अगले कुछ दिनों में में न्यूनतम तापमान में गिरावट से रात को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।उत्तराखंड में बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन सूखी ठंड लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। उधर बृहस्पतिवार की ठंड ने तो बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी दून में दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि इससे पहले इतना कम तापमान दस सालों में कभी नहीं रहा। प्रदेश भर में अभी अगले चार दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 नवंबर तक प्रदेश भर में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।