उत्तराखंड में कोहरे का कहर, बारिश बर्फबारी की संभावना| Uttarakhand News | Heavy Rain | SnowFall |

Spread the love

घने कोहरे का कहर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के जिले प्रभावित हो रहे हैं। वहीं अब पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा है। Fog in Uttarakhand उत्तराखंड का मौसम नए साल से पहले बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक-दो जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि 3200 मीटर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में आगामी चार दिनों तक बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है । जिसमें देहरादून, हरिद्वार , उधम सिंह नगर , नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगर मौसम में परिवर्तन होता है तो इसका असर तापमान पर जरुर पड़ेगा। बर्फबारी से जहां सैलानियों और व्यापारियों के चेहरे में मुस्कुराहट आएगी। वहीं कोहरे के कारण मैदानी क्षेत्रों में मुश्किलें बड़ सकती है।