एक्शन में खाद्य मंत्री रेखा आर्या! राशन डीलरों संग की विभागीय समीक्षा, पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी सस्पेंड

Share

उत्तराखंड की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो की मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में विभागीय अधिकारियों तथा प्रदेश के समस्त जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा ऐसे लोगों के कार्ड को निरस्त करने के निर्देश दिए, जिन्होंने बीते एक वर्ष या 6 माह से अपने कार्ड से राशन का उठान नहीं किया है। ऐसे कार्डधारकों को चिन्हित किया जाएगा और उसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा कि आखिर उनके द्वारा राशन क्यों नहीं लिया जा रहा है। अगर इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति जवाब नही देता है तो उनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा।

राशन डीलरों द्वारा पिथौरागढ़ जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा विगत 2020 से बिलो के भुगतान ना किये जाने का मामला उठाया जिसको लेकर खाद्य मंत्री ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार डीलरों के साथ सदैव खड़ी है लेकिन अगर विभागीय अधिकारी ही इस प्रकार की लापरवाही करेंगे तो यह बर्दाश्त नही की जाएगी।साथ ही सभी जनपदों के डीएसओ को यह निर्देश दिए गए कि वह सभी 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के बिल का भुगतान अवश्य करें । साथ ही ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जल्द ही राशनकार्ड धारकों को वर्ष 2023-24 में 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह प्रति कार्ड का वितरण किया जाएगा जिसके हेतु बजट का प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में प्रस्ताव बनाकर लाया जाएगा।