पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एआई वीडियो ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। एआई जनरेटेड वीडियो के खिलाफ हरीश रावत लगातार मुखर हैं और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। Harish Rawat Protest गुरुवार को हरीश रावत अपने तमाम समर्थकों के साथ पहले से तय कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय की तरफ कूच करने निकले। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि समाज में झूठ फैलाने के लिए उनका एआई के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित किया। कहा प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं से कुछ विभागों की भर्ती कराने का वादा किया था। लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। सरकारी नौकरी की आस लगाए युवाओं की उम्र पार होती जा रही है। इस दौरान हरीश रावत ने पुलिस प्रशासन से भाजपा कार्यालय के पास तक जाने का आग्रह किया, जिससे वो अपनी बातें कार्यालय में बैठे पदाधिकारियों तक पहुंचा पाएं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बलबीर रोड चौक तक अकेले जाने का आग्रह किया। पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा पुलिस प्रशासन से जोर जबरदस्ती करने के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें बलबीर रोड तक आने की अनुमति दी।