देहरादून में 15 अवैध मजारों पर वन विभाग ने चलाया बुलडोजर, अब अन्‍य शहरों में भी होगी कार्रवाई

Share

Dehradun News,: उत्तराखंड में बीते कुछ सालों में सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे कर धार्मिक स्थल खड़े कर दिए गए। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए लोग वहां धार्मिक स्थल बना देते हैं। ताकि कोई भी उन्हे वहां से ना हटा पाए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आसपास जंगलों में भी कुछ ऐसा ही देखा गया। जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए वहां मजारें बना दी गई थी, लेकिन वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध मजारों को जड़ से साफ कर दिया है। वन विभाग ने अवैध मजारों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।

पहले दौर में देहरादून वन प्रभाग ने 17 में से 15 मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व में शासन की ओर से अतिक्रमण कर बनाए गए ऐसे धार्मिक स्थल चयनित करने के आदेश दिए गए थे। नैनीताल हाईकोर्ट भी इस संबंध में कई बार राज्य सरकार और वन विभाग को फटकार लगा चुका है। धामी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए वन मुख्यालय को ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ध्वस्तीकरण की पहली कार्रवाई देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत की गई। दो दिन पहले गुपचुप ढंग से की गई इस कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम टिन-टप्पर, लोहा, ईंट, गारा सब उठाकर ले गई। देहरादून वन प्रभाग के डीएफओ नीतिश मणि त्रिपाठी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।