उत्तरकाशी वन प्रभाग को देर रात में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भटवाड़ी के मल्ला गांव में मादा भालू के दो शावकों में से एक शावक को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। जिससे अब स्थानीय ग्रामीणों में मादा भालू के आक्रामक होने का डर है। डीएफओ डी पी बलोनी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिये गये है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर रही है। साथ ही पकड़ में आये शावक को हरिद्वार चिड़ियापुर स्तिथ रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा जाएगा।