अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में अनियमितताओं की जांच की मांग| Uttarakhand News | Kedarnath | BKTC

Share

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वर्तमान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को खुली चुनौती दी है कि वह बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में कार्मिक उनके भाई की वेतन वृद्धि की जल्द जांच करवाये। Badri Kedar Mandir Samiti दरअसल बीते दिनों हेमंत द्विवेदी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर उन्होंने मंदिर समिति में कार्यरत पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय के भाई की वेतन वृद्धि को लेकर जांच बिठाने को कहा था अब अजेंद्र अजय ने सिर्फ उनके भाई की नहीं बल्कि मंदिर समिति में चल रही तमाम अनियमितताओं की जांच और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है उन्होंने खुला आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत चर्चित क्यू आर कोड घोटाले को लेकर लिखित शिकायत चमोली पुलिस में दर्ज करवाई थी जिसे आज ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है उसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग और धर्मस्य विभाग को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उन्होंने कई अनियमितताओं की शिकायत लिखित रूप में शासन और संबंधित विभाग को की लेकिन उनकी शिकायत की चिट्टियां आज कहीं धूल फांक रही है।

यही नहीं उन्होंने मंदिर समिति के पूर्व सीईओ बी डी सिंह पर भी अनियमितता के कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा एक व्यक्ति 2010 से अभी तक मंदिर समिति से जुड़ा हुआ है आखिर इसके पीछे उनकी मनसा क्या है जबकि अपने कार्यकाल में उन्होंने उनको हटा दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद वि आर एस ले लिया था जैसे ही नए अध्यक्ष आए वह फिर मंदिर समिति से जुड़ गए इसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए अजेंद्र अजय यही नहीं रुके उन्होंने मंदिर समिति के क्रियाकलाप को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और वर्तमान अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द उनके उठाए गए सारे प्रकरणों की जांच करवाएं तभी लगेगा कि उनकी भगवान बद्री विशाल और केदारनाथ की प्रति सच्ची श्रद्धा है।