उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप, इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती के बाद किया ये घिनौना अपराध

Share

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़े नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगा है। बीते साल पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी की हत्या कर दी। अब उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता दिनेश धनै के बेटे का बड़ा कांड सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बेटे और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनै के खिलाफ एक महिला ने मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रायवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।

देहरादून निवासी 30 वर्षीय शादीशुदा महिला ने लिखित शिकायत दी है। जिसमें महिला ने बताया कि वो कनक धनै से सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के जरिए मिली थी। अप्रैल 2021 में देहरादून में कनक धनै उससे मिला था। देहरादून में उससे मिलने के दौरान कनक धनै ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद जब महिला ने कनक धनै से बात करनी चाही तो उसने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे महिला डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि 13 जनवरी को छिद्दरवाला में उसकी कनक धनै से मुलाकात हुई तो कनक ने उससे मारपीट कर दी। जिस पर उसने थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए कनक धनै के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 323 के तहत दुष्कर्म-मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।