ब्रेकिंग न्यूज: पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का स्‍वास्‍थ्‍य खराब, एम्‍स ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती

Spread the love

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूड़ी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए लाया गया है। बीते दिन भी उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।

जिसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें घर ले आए थे। उसके बाद आज फिर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया है। करीबी परिजनों ने बताया ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें स्वजन एम्स लेकर आए हैं। उनके आवश्यक परीक्षण और जांच की जा रही है।