CM धामी के मुरीद हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तारीफ में कही ये बात…

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अकसर धामी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं लेकिन इस बार हरीश रावत ने कुछ अलग किया है जी हां हरीश रावत ने इस बार प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक फैसले के लिए उनकी जमकर तारीफ की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर हरदा ने सीएम धामी की तारीफ करते हुए बकायदा सोशल मीडिया पर इस पोस्ट लिखा…

हरदा ने लिखा कि धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने का जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं और उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं। धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए और ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाए और खोतिला में बावजूद हमारे कार्यकाल में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए, क्योंकि काली तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी।

आपको बता दें कि हरदा की इस पोस्ट के बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही है और लोग उनके द्वारा की गई सीएम धामी की तारीफ को लेकर बातें भी कर रहे हैं ।