CM धामी के मुरीद हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तारीफ में कही ये बात…साथ ही दे डाली सलाह

Share

Uttarakhand Poltics News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी दौरे पर थे। रविवार सुबह उन्होंने एक खेत में पावर वीडर चलाया और मंडुवे का बीज बोया। उनकी ये तस्वीरें इनटरनेट मीडिया पर खूब प्रचारित हुईं। इन तस्वीरों पर पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को मंडुवे की बुआई करते देख उन्हें अच्छा लगा। कांग्रेस सरकार के दौरान मंडुवे के समर्थन मूल्य समेत सारे मोटे अनाज और मिर्च की खेती में बोनस देने की योजना शुरू की गई थी। एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाता था। मौजूदा सरकार ने सारी योजनाएं समाप्त कर दी है। मंडुवा अब खूब प्रचारित हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि अभी मंडुवा बोने वाले गायब हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाएं फिर से शुरू की जाएं। उन्होंने यह भी लिखा कि राजनीति में पार्टी से परहेज होता है लेकिन योजनाओं से परहेज नहीं होता।