उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तबियत बिगड़ गई है। उन्हे चेकअप के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया है। Harish Rawat Admitted To Hospital अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। खांसी-जुकाम व सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। पिछले लगभग एक हफ्ते से उन्हे सर्दी जुकाम की शिकायत थी। एक हफ्ते से उनका इलाज जारी था। लेकिन आज तबियत बिगड़ने पर उन्हे मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हरीश रावत की तबीयत फिलहाल स्थिर है। उन्हे आईसीयू में विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डाक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।