पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर एक बार सुर्खियों में, ‘फटी जींस’ वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं

Share

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस वाले अपने बयान पर फिर कमेंट किया है। रावत ने एक बार फिर विवादित बयान दोहराते हुए कहा, फटी जींस पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा ये भारतीय संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि फटी जींस वाले बयान पर ट्वीटर और फेसबुक पर लाखों लोगों ने उनके इस बयान को स्वीकारा है। कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय पहनावे को लेकर लोग मेरे समर्थन में आये है। फटी जींस हमारे संस्कार नहीं हैं।

बता दें कि पिछले साल मार्च में तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस वाला विवादित बयान दिया था। जिसपर उनकी काफी खिंचाई हुई थी। बीते दिन श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित इसकॉन के एक धार्मिक कार्यक्रम में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां जनता को संबोधित करते हुए तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जींस को लेकर अपनी राय सबके सामने रख दिया। उन्होंने कहा कि वे जींस के विरोधी नहीं हैं लेकिन फटी जींस के विरोधी हैं। पहले के लोग अपने फट्टे पुराने कपड़ों को सिलते थे, लेकिन आज के युवा खुद अपने कपड़ों को चाकू से काट रहे हैं। अगर हम बच्चों में संस्कार और अनुशासन पैदा करेंगे तो वे भविष्य में कभी असफल नहीं होंगे। पहले भी फटी जींस के बयान पर रावत सुर्खियों में आए थे, फिर एक बार विवादित बयान दोहराते हुए तंज कसे जा रहे है।