देहरादूनः उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं। मालदेवता के सरखेत में भारी तबाही मची है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुनीं।
वही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पूरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों कुमाल्डा , तिमली मानसिंह, सीता पुर, सरखेत और गवाड़ गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावितों को भोजन, पानी, रहने आदि की दिक्कत न हो इसके लिए वहां मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा।
टूटे सड़क मार्गों और बिजली की व्यवस्था के लिए सरकार बहुत तेजी से कार्य कर रही है। लापता लोगों का सर्च ऑपरेशन भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।