पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार, पांच साल के आंकड़े बता देंगे 10 हजार भर्ती की हकीकत

Share

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आप नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) के 10 हजार युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करने के दावे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सेना में भर्ती के आंकड़े से इस दावे की हकीकत सामने आ जाएगी।

दून दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कर्नल कोठियाल का समर्थन करते हुए उनकी ओर से सेना में भर्ती के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही थी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने केजरीवाल और कोठियाल दोनों के इस दावे को निशाने पर लिया।

इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए एक मेहमान ने दावा किया कि उनके उत्तराखंडी सहयोगी ने 10 हजार से ज्यादा लड़कों को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि 2016 में उनकी सरकार ने सेना के सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड आफिसर को कालेजों में जाकर प्रशिक्षण दिलाने की योजना प्रारंभ की थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया।

जिला संयोजक भी करेंगे जिलों में प्रवास

भाजपा की बूथ सत्यापन समिति के सभी जिला संयोजक भी अपने जिलों में प्रवास व भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन के दिवस अधिकारी शाम को कार्यों की रिपोर्ट प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व अभियान की मुख्य टोली के सदस्य को देंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को बूथ सत्यापन अभियान को सफल बनाने के लिए समिति के संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने जिला टोली व जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की।

उन्होंने कहा कि बूथ समिति का सत्यापन का कार्य सामाजिक संरचना के आधार पर किया जा रहा है। बूथ समिति सत्यापन अभियान को टोली मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे को केंद्रित करते हुए अभियान को सफल बनाया जाएगा। बूथ समिति सत्यापन का कार्य विधानसभा चुनाव में विजय संकल्प के साथ पूरा किया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक बूथ के कार्यों के आधार पर अभिलेखीकरण किया जा रहा है। इसमें जिला, शक्ति केंद्र और बूथ के नाम भी अंकित किए जाएंगे।