‘उत्तराखंड में हो रही है कमीशनखोरी’-पूर्व CM के बयान से मचा हड़कंप

Spread the love

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंहविवादित बयान देने के लिए मशहूर हैं। कभी वे लड़कियों की जींस पर तंज कसते हैं तो कभी नरेंद्र मोदी को भगवान बना देते हैं। अब रावत जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका यह बयान यूपी और उत्तराखंड सरकार के ऊपर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यूपी से अलग होने के बाद और अधिक भ्र्ष्ट हो गया है। अपने बयान पर तीरथ सिंह रावत का कहना है कि उन्हें यह बोलने में किसी भी तरह की कोई हिचक नहीं है कि उत्तराखंड में किस तरह से कमीशनगिरी बढ़ी है। वह कह रहे हैं कि उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी जीरो पर होनी चाहिए थी, लेकिन यह और ज्यादा हो गई

पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उत्तराखंड में कहीं भी बिना कमीशन कुछ नहीं होता। सबको जेब ढीली करनी ही पड़ती है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं होती है कि जब हम उत्तरप्रदेश में थे, तब वहां 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। अलग होने के बाद हमको कमीशनखोरी छोड़कर जीरो पर आना चाहिए था मगर उत्तराखंड में भी 20 प्रतिशत कमीशनखोरी शुरू हो गई है।इस का सल्यूशन पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हम किसी को दोष नहीं दे सकते हैं। यह पिछड़ी हुई मानसिकता है और इसे ठीक करने की जरूरत है।