स्वदेशी अभियान पर पूर्व CM का गजब ज्ञान | Uttarakhand News | Trivendra Rawat | Harak Singh Rawat

Share

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वदेशी अभियान को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वदेशी अभियान के बारे में करना क्या है, किसी को कुछ पता नहीं है। Former CM Trivendra’s statement सिर्फ नारेबाजी की जा रही है। उनका कहना है कि स्वदेशी नारेबाजी करने से अभियान सफल नहीं होगा। अगर किसी को स्वदेशी वस्तुओं के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें आरएसएस के कार्यालय जाकर के स्वदेशी वस्तुओं की लिस्ट लेनी चाहिए। सिर्फ नारेबाजी करने से कुछ होने वाला नहीं है। वहीँ अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस बयान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।