उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वदेशी अभियान को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वदेशी अभियान के बारे में करना क्या है, किसी को कुछ पता नहीं है। Former CM Trivendra’s statement सिर्फ नारेबाजी की जा रही है। उनका कहना है कि स्वदेशी नारेबाजी करने से अभियान सफल नहीं होगा। अगर किसी को स्वदेशी वस्तुओं के बारे में जानकारी नहीं है तो उन्हें आरएसएस के कार्यालय जाकर के स्वदेशी वस्तुओं की लिस्ट लेनी चाहिए। सिर्फ नारेबाजी करने से कुछ होने वाला नहीं है। वहीँ अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस बयान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।