दुखद खबर: देहरादून के पूर्व पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी के पिता का निधन

Share

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी दुखद खबर आ रही है। हाल ही में देहरादून के पुलिस के कप्तान रहे डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के पिता कैलाश चंद्र खंडूड़ी का बुधवार शाम को निधन हो गया। पुलिस के कप्तान रहे डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के पिता कैलाश चंद्र खंडूड़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

2 दिन पहले ही उन्हें देहरादून के नवादा स्थित निवास में लाया गया था। जहां उनका बुधवार शाम निधन हो गया। बता दे, दिवंगत कैलाश चंद्र खंडूड़ी बीएसएफ से डिप्टी कमांडेंट की पोस्ट से रिटायर थे। दिवंगत कैलाश चंद्र खंडूड़ी मूल रूप से पौड़ी जनपद के रहने वाले है। उनके दो बेटे है।

डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के पिता की मृत्यु की खबर सुनते ही पुलिस मुख्यालय डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य आईपीएस और शासन प्रशासन के अधिकारी दिवंगत कैलाश चंद्र खंडूड़ी की शोक सभा के लिए उनके आवास पहुंच कर जन्मेजय खंडूड़ी को साहस दिया।