Uttarakhand Poltics News: जब से भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड में कदम रखा है, तब से सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। जिस पर खुद भगत सिंह कोश्यारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम कयासबाजी को दूर कर दी है। उन्होंने मीडिया के खुलकर बात की। कोश्यारी ने कहा कि वो राजनीति से 2 महीने पहले ही दूर हो चुके हैं और उन्हें किसी तरह के पद की कोई लालसा नहीं है। वहीं, अपने शिष्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों को लेकर जब भगत सिंह कोश्यारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई किसी का शिष्य नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अच्छा काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर चुके हैं।
कार्यक्रम में भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी राजनीति की अगली पारी से जहां खुद को दूर करने की बात कही तो वहीं उत्तराखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऊपर चुटकी भी ली। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो हरीश रावत की तरह एक घंटे का मौन उपवास कभी नहीं रखेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए उनके दो बयान सुर्खियों में रहे, उस पर भी भगत सिंह कोश्यारी ने अपना पक्ष रखा। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यदि उनसे गलती हुई होगी तो वो छोटे बच्चे से भी क्षमा मांगने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन उन्होंने न तो कभी सावित्री बाई फुले में कुछ गलत कहा है और न ही छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए कुछ बुरा बोला है।