सुरेश राठौर ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते उर्मिला सनावर उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा ब्लैकमेल करने के बाद भी उर्मिला सनावर बाज नहीं आ रही हैं। Suresh Rathore Urmila Controversy सुरेश राठौर ने उर्मिला को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उर्मिला और कांग्रेस नेताओं की कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। सुरेश राठौर ने कहा उर्मिला सनावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा वे खुद भी हर तरह की जांच के लिए तैयार है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। राठौर ने कहा यदि वह वास्तव में उनकी पत्नी हैं तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं, न कि सोशल मीडिया के माध्यम से चरित्र हनन करें। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उनके परिवार को तोड़ने और उनकी सामाजिक व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।