पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी बयान या विवाद नहीं, बल्कि उनकी पत्नी देवयानी सिंह के साथ हुई ठगी है। Former MLA Championy’s wife cheated of Rs 47 lakh देवयानी सिंह ने डालनवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल नामक आरोपियों ने निवेश के नाम पर उनसे 47 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने देवयानी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की और फर्जी कंपनी तैयार कर रकम इसी कंपनी के खाते में प्राप्त की। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल उनके पुत्र परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल ने धोखाधड़ी की नीयत से उनके समक्ष निवेश करने का प्रस्ताव रखा और बड़ी चालाकी से प्रभावित कर निवेश करने को राजी कर लिया। तीनों ने उनसे विभिन्न तिथियों को 47.75 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा दिए। आरोप है कि इस काम में अग्रवाल का बेटा परिश अग्रवाल और एक अन्य सन्नी अग्रवाल भी था। ये सब पिछले वर्ष रानी देवयानी के घर आए और उनकी रकम लौटाने का वादा कर चले गए। सीओ डालनवाला अनुज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।