NIRF Ranking: उत्तराखंड के चार संस्थान टॉप 100 में, IIT रुड़की ने हासिल की 8वीं रैंक, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने किया निराश

Spread the love

NIRF Ranking 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क-2023 (एनआइआरएफ) की ओवरआल रैंकिंग में पहली बार उत्तराखंड के चार शिक्षा संस्थान टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।आइआइटी रुड़की 71.66 अंकों के साथ 8वें स्थान पर रहा है। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले यह एक पायदान नीचे आया है। इसके अलावा यूपीईएस यूनिवर्सिटी, देहरादून 48.34 अंकों के साथ 79वें, एम्स ऋषिकेश 47.89 अंकों के साथ 86वें और 47.29 अंकों के साथ ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय 89वां स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि अधिकतर क्षेत्रों में उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी और कॉलेज बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए। हालांकि, प्रदेश के 5 संस्थानों ने रैंकिंग के लिहाज से राज्य की छवि बनाए रखी।

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को लेकर रैंकिंग जारी की तो उत्तराखंड वासियों की भी निगाहें इस रैंकिंग पर टिक गई। हालांकि, अधिकतर मामलों में उत्तराखंड की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं दिखाई दी। इस दौरान राज्य के करीब 4 शैक्षणिक संस्थानों ने उत्तराखंड की स्थिति को बेहद खराब होने से बचा लिया। राज्य को ओवरऑल मामले में टॉप 100 में 4 संस्थानों ने जगह बनाई। विश्वविद्यालय में रैंकिंग के रूप में उत्तराखंड की किसी भी यूनिवर्सिटी को टॉप फिफ्टी में जगह नहीं मिली। पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी 52 वीं रैंक हासिल कर सकी तो ग्राफिक एरा को 55 वी रैंक मिली। इसी तरह देश में गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी को 79 वी रैंक मिली है। उत्तराखंड के लिए चिंता की बात यह रही कि प्रदेश का एक भी कॉलेज देश में टॉप 100 रैंक में जगह नहीं बना पाया। उधर रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में आईआईटी रुड़की ने देश में सातवीं रैंक हासिल की। इसके अलावा कोई भी संस्थान टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया।