JE-AE Paper Leak मामले में चौथी गिरफ्तारी, 19 लाख में अभ्यर्थियों को बेचा था पेपर

Share

Uttarakhand Paper Leak: राज्य लोक सेवा आयोग की जेई और एई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के तार कोचिंग सेंटरों से भी जुड़े पाए गए हैं। इस मामले में रुड़की के एक कोचिंग सेंटर के संचालक को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है। सामने आया कि आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कुछ अभ्यर्थियों को 19 लाख में प्रश्नपत्र बेचा था। आरोपित के पास से दो लाख की नकदी के साथ अभ्यर्थियों से गारंटी के तौर पर लिए गए चार ब्लैंक चेक, एलईडी व अन्य सामान बरामद हुआ है। एलईडी उसने धांधली की रकम से खरीदी थी। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता में बताया कि जेई-एई भर्ती परीक्षा घोटाले में कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों की भूमिका होने के सुराग मिले थे।

एसआइटी ने इस दिशा में गहनता से छानबीन की तो पता चला कि रुड़की स्थित जीनियस कोचिंग के संचालक विवेक कुमार उर्फ विक्की निवासी ग्राम चुड़ियाला भगवानपुर का भी पेपर लीक में शामिल आरोपितों से गठजोड़ था। इस आधार पर उसे शुक्रवार को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि विवेक कुमार ने पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपितों से पेपर लेकर अपनी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था। इसके लिए प्रति अभ्यर्थी से 19 लाख रुपये वसूले गए। अभ्यर्थियों ने उसे कुछ रकम एडवांस में दी थी और गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक भी दिए। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपित ने कितने अभ्यर्थियों को पेपर बेचा। एसआइटी इसकी जानकारी जुटा रही है।