आधुनिकता के इस दौर में आम जनता की बात छोड़िए अब तो आईएएस-आईपीएस भी साइबर अपराधियों के रडार पर हैं। ऐसा ही कुछ मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्रकाश में आया है। Fraud in the name of IAS Meenakshi Sundaram उत्तराखंड के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर ठगों ने फ्रॉड करने की कोशिश की है। ठगों ने व्हाट्सएप पर मीनाक्षी सुंदरम की फोटो की डीपी लगाकर सूबे के कई अधिकारियों और कर्मचारियों से मैसेज कर पैसा मांगने लगे। हालांकि जब इसकी जानकारी प्रमुख सचिव को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में इसकी शिकायत पुलिस से की और फ्रॉड के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
इस मामले में प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से पुलिस को एक शिकायत भी की गई है। प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने अपने WhatsApp number (+84 812986500) की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर लोगों/अधिकारियों से बेवजह पैसों की डिमांड गूगल पे नंबर 8974517706 पर की जा रही हैं। इस तरह के कार्य से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इससे पहले मार्च 2024 में भी WhatsApp प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कुछ अज्ञात लोगों (+919216575193 और +94760791588) इसी तरह उनके जानने वालों से पैसे की डिमांड की थी।