उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी चार दिवसीय लंदन दौरे पर CM Dhami on london tour है। ब्रिटेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पहले दिन बड़ी सौगात मिली है। सीएम धामी ने रोपवे निर्माण में दुनिया की अग्रणी (MoU worth Rs 2000 crore signed with Poma for manufacturing ropeway-cable car in Uttarakhand) फ्रांसीसी कंपनी पोमा के साथ उत्तराखंड में रोप वे-केबल कार निर्माण के लिए 2000 करोड़ का एमओयू साइन किया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोमा ग्रुप को दिसंबर में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit 2023) के लिए आमंत्रित भी किया। सीएम धामी ने बताया कि औली के अलावा देहरादून मसूरी रोपवे और यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट्स में भी पोमा ग्रुप तकनीकी सहायता दे रहा है। लिहाजा पोमा ग्रुप ने हरिद्वार समेत अन्य प्रदेश के धार्मिक और पर्यटक स्थलों में रोपवे के लिए तकनीकी सहायता और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश करने की इच्छा जताई है।
ब्रिटेन में निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंदन सर्विस सेक्टर (London service sector) का एक बड़ा हब है। लंदन में टूरिज्म, हेल्थ केयर और आईटी के क्षेत्र में बड़े इन्वेस्टर काम कर रहे हैं। इसके अलावा यूरोप से लेकर सभी देशों में आर्गेनिक उत्पादों की बड़ी मांग है, ऐसे में इस समिट के जरिए उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पादों को विदेशों में बेहतर ढंग से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) का लक्ष्य है कि दुनिया भर से निवेशक उत्तराखंड में निवेश करें, ताकि प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके। ब्रिटेन देश इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक सेंटर के रूप में स्थापित है। उत्तराखंड भी भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है।